जातीय जनगणना को लेकर BJP-JDU की राय एक, हम इसके समर्थन में हैं…भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कही ये बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जातीय जनगणना बिहार का सबसे हॉट टॉपिक है। जहां एक ओर इसे लेकर बीजेपी और जदयू में मतभेद की बातें सामने आती। वहीं विपक्ष और अन्य दल इसका हमेशा समर्थन करता। इसे लेकर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने भी अपनी राय रख दी है। मंगलवार को राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा ने कभी जातीय जनगणना का विरोध नहीं किया। बस केंद्र सरकार के लिए  इसे कराना संभव नहीं है। राज्य सरकार चाहे तो वह स्वतंत्र है। इसे करवा सकती।

मोदी ने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि दुष्प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा जातीय जनगणना के विरोध में है। मोदी ने कहा कि अगर हम जातीय जनगणना के विरोध में होते तो शामिल ही क्यों होते? उन्होंने कहा कि ओडिशा विधानसभा में भी इसको लेकर प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें भाजपा साथ थी। उन्होंने याद दिलाया कि जातीय जनगणना को लेकर जब सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने गए थे। तो हमने अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्री जनकराम को शामिल किया।

सुशील मोदी ने कहा कि अगर हम विरोध में ही होते तो भाजपा की तरफ से किसी को क्यों भेजते। सुशील मोदी ने कई राज्यों का हवाला देते हुआ कहा कि बीजेपी ने कभी जातिगत जनगणना का विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस संबंध में दुष्प्रचार कर रहे हैं। केंद्र सरकार के लिए जातीय जनगणना कराना संभव नहीं है। राज्य सरकार इसके लिए स्वतंत्र है।

Share This Article