गिनती से पहले बीजेपी नेत्री के पति को मारी, रास्ते में हुई मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव की गिनती अभी चल रहा है जहां एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ काउंटिंग से पहले ही बीजेपी नेत्री के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आपको बता दें कि सिविल कोर्ट से अपने घर आ रहे थे तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया है.

अपराधियों ने वकील सह भाजपा महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष के पति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की ये घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सुंदरनगर मोहल्ले की है जहां सोमवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सिविल कोर्ट के अधिवक्ता को गोली मार दी जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मृतक अधिवक्ता प्रीतम नारायण सिंह उर्फ साहेब सिंह हैं जो भाजपा महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष के पति है एवं उनकी पत्नी भाजपा पार्टी की एक सक्रिय नेता हैं. उनकी इस विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रति काफी सक्रियता देखी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी हर किशोर राय दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतक के बेटे प्रियदर्शी ने बताया कि उनके पिता शाम में सिविल कोर्ट से जब बाइक से वापस घर लौट रहे थे इसी बीच सुंदर नगर मोहल्ले में मंदिर के समीप दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोका और उनसे हालचाल पूछा, इसके बाद उन्हें गोली मार दी।

मृतक को एक गोली सिर में एवं दूसरी गोली पीठ में लगी है. जख्मी के पुत्र प्रियदर्शी ने बताया कि उनके पिताजी का उनके चाचा से ही जमीन को लेकर 1 साल पूर्व से विवाद चला रहा है. भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिवार के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है हालाकि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Share This Article