टीकाकरण अभियान तेज करने के लिये लोगों के बीच जायेंगे बीजेपी नेता, सुशील मोदी ने किया ट्वीट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि सूबे में वैक्सीनेशन तेज करने के लिये बीजेपी नेता लोगों के बीच जायेंगे। ट्वीट कर ये बातें कही। पढ़ें ट्वीट

1. कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए भाजपा के सभी सांसद, विधायक और संगठन के पदाधिकारी दो दिन (31 अगस्त और पहली सितम्बर ) टीका केंद्रों पर उपस्थित रह कर लोगों को उत्साहित करेंगे।
हालांकि 29 अगस्त को देश में 1 करोड़ वैक्सीन एक दिन में लगाने का नया रिकार्ड बनाया गया लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पाया है।वैक्सीन पर विपक्षी राजनीति से जो भ्रम पैदा हुआ, उसके निवारण के लिए पार्टी जनता के बीच जाएगी।

2. सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने और राहत देने की सरकार की 23,000 करोड़ की योजना पर संतोष जताया है। देश में अब तक 63 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
सरकार अक्टूबर तक सभी वयस्कों को टीका देने का लक्ष्य भी पूरा करेगी।

Share This Article