बीजेपी नेताओं ने किया जनसंपर्क, लोगों से किया संवाद, बांटे मास्क

Sanjeev Shrivastava

मधुबनी, हिरेन पासवान

मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक साल के पूरे होने पर खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर प्रखंड में बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री के पत्रक के माध्यम से जनसंपर्क कर लोगों से संवाद किया।

भाजपा नेता मृत्युंजय झा के नेतृत्व में अमरनाथ प्रसाद के साथ जनसंपर्क अभियान जयनगर में किया गया। इस दौरान लोगों को फेस मास्क भी दिया गया। इस मौके पर मृत्युंजय झा ने बताया कि कैसे कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने अथक प्रयास से इसे काफी हद तक रोकने में सफलता हासिल की है, एवं अब इसकी वैक्सीन ईजाद कर ह्यूमन ट्रायल भी किया जाएगा।

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि तेजस्वी यादव लोगों में अफवाह फैला रहे हैं कि उनके पिता लालू यादव नवंबर महीने में जेल से बाहर आ रहे हैं। हालांकि ये बोलकर उन्होंने खुद ही ये साबित कर दिया है कि उनकी पॉपुलैरिटी नही है, इसलिए वो विधानसभा चुनाव अपने पिता के नाम पर लड़ना चाह रहे हैं। जबकि पूरे कोरोना काल के दौरान वो बिहार से बाहर रहे। चुनाव होने की जानकारी होते ही यहां आकर घूमने लगे। इस मौके पर राजनगर के भाजयुमो नेता श्रवण साह, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, सुर्यनाथ महासेठ, कुंदन सिंह, फूल कुमार झा, राज कुमार राय, बौआ झा, सुनील चौधरी समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article