NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर वार्ड 48 पार्षद इन्द्रदीप चंद्रवंशी सहित बीजेपी के कई नेताओं ने छठ व्रतियों के बीच 1011 पीतल के सुपो के साथ छठ पूजा में अर्घ देने वाले सामानों का वितरण किया है। इसी कड़ी में वार्ड 48 के पार्षद इन्द्रदीप चंद्रवंशी का कहना है की छठ महापर्व देश विदेशों में भी मनाया जाता है।
वहीं बिहार का यह सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। जिसमें आस्था और विश्वास की एक अटूट संगम देखने को गंगा घाटों पर मिलता है। इस दौरान पार्षद ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ को गरीब से गरीब तबके के लोग भी पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाते।
उनकी आस्था और विश्वास को और मजबूती देने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास वार्ड 48 की ओर से वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही तमाम शहरवासियों से मेरी अपील है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गंगा घाटों पर उचित दूरी और मांस का प्रयोग करते हुए छठ व्रत को संपन्न करें।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट