पटना में आज भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
महिला मोर्चा की बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता प्रदेश कार्यालय से निकलकर इनकम टैक्स गोलंबर तक आक्रोश मार्च में शामिल हुए। इस दौरान सभी ने नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला।
मार्च में राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशिला गुप्ता भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन किसी दिवंगत माता का अपमान करना न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि राहुल गांधी को तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उनका कहना था कि जब तक कांग्रेस नेता माफी नहीं मांगते, भाजपा महिला मोर्चा का यह विरोध आंदोलन लगातार जारी रहेगा।