पटना में भाजपा उम्मीदवार का प्रचारक स्कोर्पियो व हजारों हैंडबिल के साथ आचार संहिता उल्लंघन में गिरफ़्तार

Sanjeev Shrivastava

NewsPR डेस्क। बिहार विधान चुनाव को लेकर तमाम सियासी दलों द्वारा प्रचार प्रसार जारी है।इसी बीच राजधानीअंतर्गत आने वाले कुम्हरार विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सह वर्त्तमान विधायक अरुण कुमार सिन्हा के लिए प्रचार करने वाले एक प्रचारक महाराज महतो को पुलिस ने एक चार पहिया वाहन समेत हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, हिरासत में लिए गए महाराज महतो बिना अनुमति के भाजपा विधायक का वाहन से प्रचार कर रहे थे। तभी एसएसटी के मजिस्ट्रेट रामानंद सिंह की नज़र उनपर पड़ी और जब उनसे प्रचार करने का अनुमति पत्र और वैध कागजात मांगे गए तो मामला खुला। तदुपरांत एसएसटी मजिस्ट्रेट ने स्कॉर्पियो की तलाशी करवाई तो वाहन से हजारों बीजेपी समर्थित हैंडबिल बरामद किया गया।

जब्त हैंडबिल और स्कोर्पियो को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश व आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज करते हुए कानूनी प्रक्रिया ख़ातिर स्थानिए पीरबहोर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष पीरबहोर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि स्कोर्पियो और जब्त हैंडबिल के बाबत कानून सम्मत कार्रवाई ख़ातिर अग्रतर किया जा रहा है।

Share This Article