बीजेपी विधायक ने लोगों से कोरोना से डरने नहीं बल्कि लड़ने की अपील की

Patna Desk

बिहार में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना से जागरूकता के लिए आज बीजेपी के नेताओं ने अभियान की शुरुआत की जिसका नाम अपने डर पर काबू पाओ बिहार से कोरोना भगाओ का नाम दिया गया है. बीजेपी विधायक ने लोगों से कोरोना से डरने नहीं बल्कि लड़ने की अपील की.

कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण कुमार सिंहा लगातार अपने क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों की परेशानियों को सुन रहे हैं. और जगह-जगह सेनेटाइजेशन भी करवा रहे हैं.

बता दें कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है. गुरुवार को राज्य में 1,106 नए संक्रमितों की पहचान हुई. इस दौरान 38 में से नौ ऐसे जिले रहे, जहां 10 से भी कम पॉजिटिव केस सामने आए. यही नहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97 फीसदी से ज्यादा हो गया है. कोरोना के कम होते मामलों के बीच राजधानी पटना में एक बार फिर से निजी क्लिनिक खुलने लगी हैं. हालांकि, इस दौरान उन्हें कोविड सेफ्टी को लेकर गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा.

Share This Article