NEWSPR डेस्क। बाढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपने जन्मदिन के मौके पर बाढ़ में कई जगहों पर वृश्रारोपण किया। सबसे पहले बाबा उमानाथ धाम में वृक्षारोपण किया। उसके बाद जगन्नाथन स्कूल के पास नवनिर्मित पार्क में पेड़ लगाये। इस दौरान उन्होंने दर्जनों किस्म के पौधे लगाए। इस मौके पर बीजेपी के दर्जनों महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक ने बताया कि यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था लेकिन राजनीतिक व्यवस्था के कारण इसमें देर हो गई। आज बरसात के मौसम होने के कारण वृक्ष लगाए हैं ताकि इस मौसम में वृक्ष जल्दी से लग जाए। उन्होंने कहा कि उमा नाथ धाम पार्क को भी देखना था और उमानाथ के विकास के लिए और क्या-क्या हो सकता है इसको लेकर देखने आए थे, क्योंकि यह कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था।