बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव नाराज, NEWSPR के कैमरे के सामने मुँह लटकाए गाड़ी में बैठे!

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना दही चूड़ा भोज के साथ बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. सरकार गिराने और बचाने को लेकर पक्ष-विपक्ष के लोग एक दूसरे पर जहर उगल रहे हैं. तो वहीं कई नेता अपनी पार्टी से ही नाराज चल रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन यानी आज एक ऐसा वाक्या NEWSPR के कैमरे में भी कैद हो गया.

दरअसल NEWSPR के रिपोर्टर चंद्रमोहन और विक्रांत बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव के आवास पर पहुंचे हुए थे. जब उनसे हमारे रिपोर्टर चंद्रमोहन ने सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि ऑफ दी कैमरा नंद किशोर यादव ने कहा कि मैं अब किसी मुद्दे पर नहीं बोल सकता. बोलने की अथॉरिटी नहीं है, और फिर मुँह लटकाकर गाड़ी में बैठ गए.

आपको बता दें कि अमूमन आम तौर पर नंद किशोर यादव को इस तरह से पहले कभी नहीं देखा गया है. उनकी परेशानी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. साफ दिख रहा था कि वो पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं.

गौरतलब है कि खरमास बाद मंत्री मंडल का विस्तार होना था. ऐसे में अभी से ही बिहार की राजनीति में प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू है. एक तरफ बीजेपी के नेता मंत्री पद के लिए मुँह लटकाए हैं, तो दूसरी तरफ NDA गठबंधन में शामिल सहयोगी भी एमएलसी पद के साथ मंत्रालय में हिस्सेदारी चाहते हैं.

Share This Article