भाजपा विधायक ने विस में लगाई गुहार, कहा लालू परिवार कभी भी ले सकता हैं उनकी जान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा सत्र का आज अंतिम दिन है और राज्यपाल में हो रहे आखिरी सत्र में लगातार बयानबाजी चल रही हैं। कार्यवाही के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभााषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला। तेजस्वी ने पहले सीएम नीतीश पर निजी हमला किया करते हुए कहा की नीतीश ने बेटी पैदा होने के डर से उन्होंने दूसरा बेटा पैदा नहीं किया।

इसके बाद कहा कि जब डबल इंजन की सरकार है तो फिर बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा और इस दौरान तेजस्वी यादव ने उन विधायकों से हाथ उठाने को कहा जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने के हित में है। तेजस्वी यादव के बाद भाजपा विधायक ने सदन में खड़ा होकर अपनी प्राण रक्षा की गुहार लगाई।

आपको बता दे कि लालू यादव द्वारा भाजपा विधायक ललन पासवान को प्रलोभन देने का मामला सामने आया है जिसके बाद आज पीड़ित विधायक ललन पासवान ने विस में गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि सामने वाली पार्टी काफी मजबूत आदमी हैं और वो मेरी हत्या करवा सकती हैं। उन्होंने कहा,”मैं और पूरा परिवार भय के साये में जी रहे हैं. सदन इस मामले में संज्ञान ले और कार्रवाई करे।” वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी सदन में खड़े हो गए और कहा कि सदन संज्ञान ले। इस पर विस अध्यक्ष ने कहा कि सदन के संज्ञान में मामला आ गया।

इसी बीच तेजस्वी यादव ने फिर से हमला करते हुए आगे कहा कि जब डबल इंजन की सरकार है तो बिहार की जो स्थिति है उसमें क्यों नहीं बदलाव हो रहा। बिहार में बाढ़ आई तो केंद्र से कोई मदद मिली की ,केंद्रीय टीम आई की नहीं…?तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार चोर दरवाजे से आई है,यह फर्जी सरकार है। तेजस्वी के इस बयान के बाद सदन में भारी बवाल हुआ। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव का बयान अससंदीय है। घोर आपत्ति के बाद विस अध्यक्ष ने उस शब्द को कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया।

Share This Article