बीजेपी सांसद ने बिहार में की शराबबंदी कानून ख़त्म करने की मांग

Sanjeev Shrivastava

 

NEWSPR DESK: शराबबंदी कानून को लेकर अब सरकार गठन से पहले सियासत तेज हो गई है. BJP सांसद निशिकांत दुबे ने शराबबंदी कानून में बदलाव की मांग कर दी है. यानि अप्रत्यक्ष रूप से ख़त्म करने की मांग की है. झारखंड के गाेड्‌डा के सांसद दुबे ने साेशल मीडिया पर लिखा कि शराबबंदी कानून से भ्रष्टाचार काे बढ़ावा मिल रहा है.

शराबबंदी कानून से भ्रष्टाचार काे बढ़ावा मिल रहा है:-

उन्हाेंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुराेध है कि शराबबंदी में कुछ संशोधन करें, क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि इससे राजस्व की हानि हाे रही है, होटल उद्योग प्रभावित हाे रहा है तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं.

Share This Article