News PR Live
आवाज जनता की

बीजेपी सांसद ने एनडीए की जीत पर दिया बड़ा बयान, जीत का पूरा श्रेय पीएम मोदी को दिया

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव का कल परिणाम आ चुका है जिसके बाद एनडीए ने भरी बहुमत के साथ अपनी जीत पर मुहर लगा ली हैं. बिहार की जनता ने एक बार फिर से एनडीए सरकार पर भरोसा जताया है। भाजपा, जेडीयू, हम और वीआईपी को 125 सीटें मिली हैं. लेकिन अब इस जीत के श्रेय को लेकर एनडीए के अंदर ही होड़ मची हुई है. चुनाव खत्म हो चूका हैं पर सियासी गहमागहमी तेज हैं इसी बीच भाजपा के सांसद ने नीतीश पर हमला लरते हुए कहा की इस जीत का पूरा श्रेय पीएम मोदी को दिया है.

सासाराम सीट से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान ने बिहार में एनडीए की जीत को पीएम मोदी का कमाल बताया है. भाजपा सांसद छेदी पासवान ने कहा कि “एनडीए की जीत के पीछे सबसे बड़ा कारण पीएम मोदी हैं. देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के कारण ही एनडीए को सफलता मिली है. इसलिए इस जीत का सारा श्रेय सिर्फ पीएम मोदी को जाता है. बीच में किसी भी दूसरे को कोई श्रेय नहीं जाता है.”

- Sponsored -

- Sponsored -

सासाराम में अपने आवास पर उन्होंने एनडीए की जीत के लिए बिहारवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर से एनडीए के ऊपर भरोसा जताया है. मंगलवार को परिणाम सामने आने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी पीएम मोदी को ही जीत का श्रेय दिया था. जायसवाल ने मीडिया के सामने कहा कि “बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय जाता है, जिनकी योजनायें गरीबों की झोपड़ी तक पहुंची. बिहार की एनडीए सरकार ने भी अच्छा काम किया.”

आपको बता दें कि बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत के 122 के आंकड़े को एनडीए ने छू लिया है. एनडीए को बिहार में 125 सीटें मिली हैं. भाजपा को 74, जदयू को 43, वीआईपी को 4 और हम को 4 सीटें मिली हैं. जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें गई हैं. आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है, जिसे सर्वाधिक 75 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा बिहार चुनाव में कांग्रेस को 19 और वामदलों को 16 सीटें हासिल हुई हैं. इसके अलावा एआईएमआईएम 5 सीटों पर बाजी मारने में कामयाब हुई है. लोजपा, बसपा और निर्दलीय को एक-एक सीटें मिली हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.