NEWSPR डेस्क। कृषि कानून के विरोध में किसानों ने कल भारत बंद का ऐलान किया। जिसका असर भारत के कई राज्यों में देखने को मिला। सड़क जाम, आगजनी कर लोगों ने ‘भारत बंद’ का समर्थन किया। मंगलवार को हुए भारत बंद के बीच मंगलवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बिहार के कैमूर पहुंचे. कैमूर में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत बंद कैमूर सहित पूरे भारत में पूरी तरह से असफल रहा है. किसान पिछले 70 साल से बदहाली झेल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह भारत बंद राजनीति से प्रेरित है. मैं बनारस से सड़क मार्ग से आया हूं रास्ते में एक या दो लोग सड़क पर खड़े नजर आए. लेकिन रास्ता कहीं पूरी तरह से बंद नहीं दिखा. किसानों की जो भी परेशानी है उसे हम लोग दूर करेंगे.
मनोज तिवारी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने किसानों के खाते में दो-दो हजार करके छह हजार रुपये डालने का काम किया है, गरीबों को गैस दे सकता है, उनको पक्का मकान दे सकता है, उनके अकाउंट में डायरेक्ट पैसा दे सकता है, वह व्यक्ति किसानों का हितैषी ना हो ऐसा सोचना भी गलत है.
किसानों की जो मुश्किलें हैं उसको दूर करने के लिए हम लोगों ने कमर कसी है. अगले दो-तीन वर्षों में हमारे देश का हर किसान अपने पैरों पर खड़ा होगा और उसकी सर्वश्रेष्ठ जिंदगी होगी.