खतरे में पासवान की पार्टी का अस्तित्व : राम विलास पासवान के निधन के अभी एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन उनकी पार्टी का अस्तित्व अब खतरे में है। पार्टी के पांच सांसदों ने चिराग पासवान से अलग होने का मन बनाया है। अलग होने वाले लोगों की अगुवाई पशुपति पारस कर रहे हैं। चिराग के चचेरे भाई और सांसद प्रिस राज भी उनसे अलग होना चाहते हैं। जैसे ही पांचों सांसदों के अलग होने की खबर आई बिहार की सियासत में भूचाल आ गया।
टूट के लिये जिम्मेदार हैं चिराग पासवान : लोजपा में टूट के लिये बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने लोजपा सांसद चिराग पासवान को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान अकेले सभी निर्णय ले रहे थे, यही नहीं चिराग पासवान ने महागठ्बंधन को फ़ायदा पहुँचाया था, उस समय से ही सभी सांसद नाराज़ थे, अब उचित समय पर इनलोगों ने ये फ़ैसला लिया है