हेमंत सरकार ने नौजवानों को ठगा, फूट चुका है गठबंधन सरकार के ‘पाप का घड़ा’: दीपक प्रकाश

Patna Desk

NEWSPR /DESK : रांची – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बिरसा चौक में हेमंत सरकार के पाप का घड़ा फोड़ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता थे। दीपक प्रकाश सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मिट्टी का घड़ा फोड़कर हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध जताया। दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को ठगा है।


हेमंत सरकार के वादे हवा-हवाई निकलेदीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार ने पांच लाख युवा को रोजगार देने का वादा किया था। 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया था। नियोजन नीति बनाने का वादा किया था। ग्रेजुएट को पांच हजार और पोस्ट ग्रेजुएट को सात हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। सारे वादे हवा-हवाई निकले। जनता के सामने सरकार की पोल पट्टी खुल चुकी है। इनके झूठे वादे और पाप का घड़ा भर चुका है।


बीजेपी युवा अधिकारों के लिए लड़ती रहेगीदीपक प्रकाश ने कहा कि युवा शक्ति जाग गई है। ये शक्ति हेमंत सरकार को चैन से सोने नहीं देगी। बीजेपी युवा अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी। कांग्रेस और झामुमो गठबंधन की सरकार किसानों, महिलाओं सहित राज्य के विकास संबंधित तमाम मुद्दों पर विफल साबित हुई है। हेमंत सरकार से जनता त्रस्त है। इस सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है जिसे बीजेपी फोड़ रही है।

Share This Article