मुकेश सहनी ने निषाद समाज को धोखा दिया, भ्रष्टाचार आरोपों पर भी होगी जांच, सहनी जाएंगे जेल- BJP सांसद अजय निषाद का बड़ा बयान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार एनडीए से वीआईपी के मुकेश सहनी का सफाया होने के बाद सत्ताधारी पार्टी से लेकर विपक्ष पार्टी के सभी नेता लोग अपना नजरिया रख रहे। वहीं पटना में आज ओबीसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय निषाद ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि वीआईपी के मुकेश सहनी ने निषाद समाज को धोखा दिया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी से चुनाव में 11 सीटें मांगी, जो बीजेपी ने व्यक्ति को दिया और उनके निषाद बहुल विधानसभा क्षेत्र से हार जाने के बाद भी विधान परिषद का सदस्य बनाकर सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन जैसे बड़े विभाग का मंत्री बनाया। मंत्री बनने के बाद उन्हें बिहार के जनता की सेवा करनी थी, तब वह निशाद तथा अति पिछड़ा समुदाय को ही मोहरा बनाकर राजनीति करने लगे और यह भूल गए कि राजनीति का मौलिक उद्देश्य समाज का व्यापार हित होता न कि शूद्र स्वार्थों की पूर्ति। अजय निषाद ने यह भी कहा कि अब मुकेश सहनी को कोई भी पार्टी अपने गठबंधन में नहीं रखेगी और राजनीतिक एबीसीडी फिर से उन्हें पढ़ना पड़ेगा।

Share This Article