NEWS PR डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से राज्यव्यापी ‘समृद्धि यात्रा’ पर निकलने वाले हैं। इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। भागलपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मुख्यमंत्री की इस यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले भी ‘प्रगति यात्रा’ पर निकले थे। उस दौरान करीब 50 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव कैबिनेट से पास कराए गए थे और कई विकास योजनाओं पर काम भी शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि समृद्धि यात्रा के जरिए उन योजनाओं और कार्यों की समीक्षा भी होगी और जनता को यह जानने का मौका मिलेगा कि सरकार ने क्या किया है।
संजय सरावगी ने आगे कहा कि किसी भी सरकार की योजनाओं का मूल्यांकन जनता के बीच जाकर होना चाहिए। जब मुख्यमंत्री खुद जिलों में जाकर समीक्षा करेंगे, तो यह साफ हो सकेगा कि विकास को लेकर किए गए दावे जमीन पर कितने उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के सामने सच्चाई आना जरूरी है, ताकि योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके। फिलहाल मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को लेकर राज्य की राजनीति में चर्चाएं तेज हैं और सभी दल इसे अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं।
भागलपुरसे शयामानंद सिंह की रिपोर्ट…