राजद के स्थापना दिवस पर बीजेपी का हमला, कहा पार्टी का स्थापना दिवस और घर में बर्थडे पार्टी

Sanjeev Shrivastava

पटना: बीजेपी ने राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अज़फ़र शम्शी ने रविवार को कहा कि राजद के तथाकथित नेता तेजस्वी यादव हताश और निराश है क्योंकि राजद का स्थापना दिवस चूं चूं का मुरब्बा है यह एक परिवार की पार्टी है अर्थात For the Lalu By the Lalu and of the lalu.

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा, क्योंकि बिहार की जनता राजद के पुराने जंगल राज को याद कर कांप जाती है। एनडीए के 15 वर्षो में विकास की लंबी लकीर खींच गयी है। अब बिहारी कहलाना शर्म नहीं बल्कि गर्व की बात है। बिहार के अंदर एनडीए के कार्यकाल में जल, नल, पुल पुलिया, सड़क, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा स्वास्थ्य के एरिया में संख्यातमक विकास के साथ साथ गुणात्मक विकास भी हुआ। तेजस्वी प्रसाद राजद कार्यकाल में किये गये गुनाहों की माफी मांगते चल रहे है। यह पब्लिक है, सब जानती है कि राजद के 15 वर्षो के कार्यकाल में राजनीति का अपराधीकरण हुआ, अपराध का राजनीतिकरण तथा भ्रस्टाचार का सरकारीकरण किया गया।

अज़फ़र शम्शी ने आगे यह भी कहा कि बिहार के अल्पसंख्यकों का भी राजद से भरम टूट रहा है और अल्पसंख्यक समुदाय यह समझने लगा है कि माई समीकरण के नाम पर राजद ने मुसलमानों का शोषण और दोहन किया। उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। इनकी बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं किया तथा उनके जज़्बातों को उभार कर उन्हें टकराव के रास्ते पर लाने की कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए विकास का पर्याय है जबकि राजद विनाश का पर्याय है।

Share This Article