पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि विपक्षी दल के युवा नेता बिहार में सुई की फैक्ट्री खोज रहे हैं। लालटेन की रौशनी में तो सुई की फैक्ट्री मिलने से रही।
पटेल ने रविवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हां, अगर आंखों से सियासी चश्में हटा लें, तो बड़े उद्योग जरूर दिखेंगे। औद्योगिक विकास के लिए सबसे पहले आधारभूत सुविधाओं के साथ कानून व्यवस्था तो बेहतर करना होता है, ताकि उद्यमी अपने और अपने निवेश को सुरक्षित समझें। आज बिहार उद्योग लगाने की सारी जरूरतों को पूरा करता है। बेहतर कानून व्यवस्था के कारण ही खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कई उद्यमियों ने निवेश करने में रुचि दिखाई है।
पटेल ने कहा कि तेजस्वी जरा याद कीजिये, अपने दल के 1990 से 2005 के राज पाट का। अपहरण, रंगदारी, फिरौती आदि के कारण यहां के उद्मी-कारोबारी बिहार छोड़ कर चले गए। अब जब कानून का राज स्थापित हुआ, रंगदारी मांगने वाले जेल के भीतर जाने लगे तो उनके संरक्षक दल में बेचैनी बढ़ गयी है। तेजस्वी जी ! एनडीए के शासनकाल में यह जरूर हुआ कि अपहरण उद्योग जड़ से खत्म हो गया। आपके दल का तो इस चुनाव में सर्वनाश जनता करेगी ही।