पटना के गांधी मैदान में बीजेपी का मौन धरना,माँ का अपमान नहीं सहेगा बिहार..

Jyoti Sinha

राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज बीजेपी नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मौन धरने पर बैठे हैं। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने माँ का अपमान किया है, जिसे बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

गांधी मैदान में जुटे बड़े नेता

धरना स्थल पर नितिन नवीन, ऋतुराज सिन्हा, संजय जायसवाल और रामकृपाल यादव जैसे कई बड़े नेता मौजूद रहे। सभी ने हाथों में तख्तियां और बैनर ले रखे थे। बैनरों पर लिखा था – “माँ का अपमान हर भारतीय का अपमान”। वहीं भाजपा की महिला नेताओं ने “माँ तेरे सम्मान में, बिहार की बेटियां मैदान में” लिखे पोस्टर थाम रखे थे।

शांतिपूर्ण विरोध का ऐलान

धरना में शामिल सभी नेता और कार्यकर्ता मौन रहकर विरोध दर्ज करवा रहे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस और राहुल गांधी को अपनी टिप्पणी पर माफी मांगनी चाहिए।

कल हुआ था हंगामा

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विरोधी प्रदर्शन किया था। उस दौरान पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस दफ्तर पर जमकर हंगामा हुआ और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत तक हो गई थी। पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
आज गांधी मैदान का मौन धरना उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।

Share This Article