नालंदा: शिक्षक नियुक्ति के पहले ही 172 अभ्यर्थियों का ब्लैक लिस्ट जारी, सूची जारी होने से नाराज अभ्यर्थियों का हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में शिक्षक नियुक्ति के पहले ही 172 अभ्यर्थियों का संदेहास्पद सूची जारी कर दिया गया है। बता दें कि 23 फरवरी को शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। लेकिन नियुक्ति पत्र से 24 घंटे पहले ही 172 अभ्यर्थियों का रद्द सूची बिना किसी कारण बताओ नोटिस के ही जारी कर दिया गया है। जबकि इस रद्द सूची के बारे में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी एनआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

इस मामले को लेकर जब आक्रोश से अभ्यर्थी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बिहारशरीफ पहुंचे और जिला शिक्षा पदाधिकारी से उन्होंने इसका जवाब मांगा तो वो कुछ भी कहने से पहले गाड़ी में बैठ कर निकल गए। सभी आक्रोशित अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर पदाधिकारी का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर मौजूद अभ्यर्थियों ने बताया कि 24 घंटे नियुक्ति के बचे हैं और ऐसे में इस तरह की लापरवाही हम सब की जिंदगी खराब कर सकती है। बिना किसी कारण बताओ नोटिस के हमारे आवेदन को रद्द किया जा रहा है। इसका वजह बताएं शिक्षा विभाग हम लोग गलत हैं, तो हम लोग को अभी के अभी जेल भेज दिया जाए।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article