बाढ के कबाड़ी दुकान में विस्फोट, 2 लोग घायल, बम होने की पुष्टि नहीं, पुलिस कर रही छानबीन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ के कबाड़ी दुकान से विस्फोट होने की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक बाढ़ मसूद बीघा स्थित एक कबाड़ी दुकान में कचरा छाटने के दौरान विस्फोट हो गया। जिसमें युवक सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वही दूसरे शख्स को हल्की सी चोटें आई है।

घटना के तुरंत बाद घायल सोनू कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। सोनू कुमार कचरा चुनने का काम करता था। वह आज भी कचरा चुनकर कबाड़ी दुकान में बेचने ही आया था। वहीं कचरा छांटने के दौरान कचरे में पड़ा एक डब्बा को ईट पर पटक रहा था इसी दौरान विस्फोट हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। डब्बे में क्या था इस बात की छानबीन पुलिस कर रही है। वहीं कचरा दुकानदार की पत्नी का कहना है कि वह बम हो सकता है जो विस्फोट कर गया फिलहाल पुलिस बम की पुष्टि नहीं कर रही है।

बाढ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article