फेसबुकिया मोहब्बत में अंधी हुई पत्नी, नाबालिग बेटे संग नगदी-जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार से एक अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और पारिवारिक भरोसे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक महिला अपने नाबालिग बेटे, घर में रखे लाखों रुपये नकदी और कीमती जेवरात लेकर अपने फेसबुक प्रेमी के साथ फरार हो गई।

पीड़ित पति ने कांटी थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद वर्ष 2016 में दूसरी शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। परिवार सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन कुछ समय पहले महिला की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे गहरे प्रेम में बदल गई। पति का आरोप है कि पत्नी सोशल मीडिया पर लगातार अपने फेसबुक फ्रेंड से बातचीत करती थी। कई बार समझाने और डांट-फटकार के बावजूद महिला ने इस रिश्ते को खत्म नहीं किया। धीरे-धीरे ऑनलाइन बातचीत ने वास्तविक मुलाकात और भरोसे की सीमाएं तोड़ दीं।

31 दिसंबर की सुबह जब पति ड्यूटी पर गया, उसी दौरान महिला अपने नाबालिग बेटे को साथ लेकर घर में रखे नकद रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गई। जब पति वापस लौटा तो घर खाली मिला। काफी खोजबीन के बाद भी पत्नी और बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उसने पुलिस की शरण ली। कांटी थाना पुलिस ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला महिला के फेसबुक प्रेमी के साथ फरार होने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस महिला, उसके बेटे और कथित प्रेमी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि डिजिटल दुनिया की मोहब्बत कब और कैसे असल जिंदगी को प्रभावित कर देती है। फेसबुक पर शुरू हुई दोस्ती ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ा, बल्कि एक नाबालिग बच्चे को भी अनिश्चित भविष्य की ओर धकेल दिया। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस फेसबुक प्रेम कहानी की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

Share This Article