झारखण्ड के साहिबगंज के बोरियो प्रखंड के बांझी निवासी सह ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य मो. असगर अंसारी ने रक्तदान जैसे नेक काम करके एक गर्भवती महिला की जान बचाई है। मो. असगर ने बताया कि बीते शाम कटिहार से एक फोन कॉल के जरिए बी पॉजिटिव रक्त की मांग किया गया था। मरीज के परिजन 2 दिनों से रक्त के लिए परेशान थे। ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के व्हाट्सएप ग्रुप में भी इसका रिक्वायरमेंट आया था।
उन्होंने बताया कि कटिहार निवासी गुलाबसा बेगम गर्भवती थी और हीमोग्लोबिन की मात्रा अत्यंत कम होने के कारण रक्त की कमी से जूझ रही थी।
रक्तदाता मो. असगर ने बताया कि यह उनका दूसरी बार रक्तदान है, वे पहले भी एक बार साहिबगंज ब्लड बैंक में रक्तदान कर चुके हैं।
उसने यह भी जानकारी दी कि उनके रक्तदान के कारण बहुत सारे युवक भी जागरूक होकर रक्तदान देकर मानव सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने स्वयं भी 2 दर्जन से अधिक रक्त दाताओं को प्रेरित करके ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के माध्यम से रक्तदान कराया है।
वहीं मौके पर ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के निदेशक और साहिबगंज न्यूज़ चैनल के सहयोगी अमन कुमार होली ने बताया कि मो. असगर अंसारी ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने रक्तदाता के स्वस्थ जीवन की कामना की।
साथ ही साथ यह जानकारी भी दी कि ब्लड डोनेशन सोसायटी विगत 1 वर्षों से कोरोना काल में अब तक डेढ़ सौ से अत्यधिक लोगों को रक्तदान दिला कर मानव सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने सभी रक्त दाताओं एवं सक्रिय स्वयंसेवकों को बधाई दिया एवं उत्साही स्वयंसेवकों व रक्तदाताओं को सम्मानित करने की बात भी कही।
वहीं सोसायटी के अध्यक्ष मो. शाहबाज आलम ने बताया कि ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के स्वयंसेवक साहिबगंज जिला से बाहर भागलपुर, कटिहार, पाकुड़, दुमका, कहलगांव, राजमहल, बरहरवा, देवघर, जसीडीह आदि आसपास के शहरों, जिलों एवं दूरदराज इलाकों में भी जाकर मानव सेवा तथा जन कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें अपने सोसाइटी के स्वयंसेवकों पर गर्व है।
वहीं कार्यकारिणी प्रमुख अनुराग राहुल सहित दर्जनों स्वयंसेवकों ने असगर को बधाई दी है।