मोतिहारी में सेल्फी लेने के चक्कर में पलटी नाव, 2 बच्चों को बचाया गया, तीन लापता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में एक बार फिर एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां सेल्फी लेने के चक्कर में गंडक नदी में नाव असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में नाव पर सवार पांच बच्चे नदी की धारा मे बह गए। जिनमें से दो बच्चों को स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से बचा लिया गया। वहीं तीन बच्चे नदी की तेज धारा मे बह गए जिनकी खोज की जा रही है। घटना केसरिया की कढांन गांव की गंडक नदी इलाके की है।

जानकारी की मुताबिक मोतिहारी के केसरीया थाना शेत्र की कढांन गांव की बगल से गुजरने वाली गंडक नदी में को कुछ बच्चे घास काटने के लिए पार कर रहे थे। नाव में मोतिहारी से अपने दोस्त के घर होली मनाने आए तीन बच्चे भी सवार हो गए। वे लोग चलती नाव पर सेल्फी लेने लगे। जिससे नाव असंतुलित हो गयी और नदी के बीचों बीच पलट गयी। जिससे सभी बच्चे नदी में डूबने लगे। जिसके बाद स्थानीय लोगों की प्रयास से दो बच्चों को तो बचा लिया गया लेकिन तीन बच्चे नदी की धारा में बह गए। ग्रामीणों की लाख प्रयास के बाद भी जब तीनों का शव बरामद नहीं हो सका तब इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने थाना और अंचलाधिकारी को दी। जिसके बाद हरकत मे आई प्रसाशन की टीम ने गोतखोरों को लगाया लेकिन अबतक तीनों बच्चो का शव बरामद नहीं हो सका है। घटना की बाद जहां पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग और प्रसाशन की टीम गांव की नदी किनारे कैंप किये हुए है और अब भी रेस्क्यू का कार्य जारी है। वही इस संबंध मे स्थानीय प्रसाशन ने ये कहकर बाईट नहीं दिया की जबतक खोजबीन पूरा नहीं होती है तबतक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article