पटना: पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पुनपुन नदी में कांवरियों को लेकर जा रही एक नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में करीब 10 से 12 श्रद्धालु सवार थे, जो गंगा जल लेकर वाणावर पहाड़ बाबा धाम जल चढ़ाने जा रहे थे।घटना के समय नदी किनारे मौजूद नाविकों और स्थानीय लोगों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो कांवरिए तेज बहाव में लापता हो गए।मौके पर सूचना मिलते ही फतुहा थाने के प्रभारी राजू कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लापता श्रद्धालुओं की तलाश में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
साथ ही फतुहा के सीओ मुकेश कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब सैकड़ों कांवरिए गोविंदपुर की ओर से छोटी नावों के माध्यम से समसपुर त्रिवेणी घाट की तरफ जा रहे थे। जिस नाव में हादसा हुआ, वह अपेक्षाकृत छोटी थी और अधिक लोगों के सवार होने से असंतुलित हो गई।जानकारी के अनुसार, ढाई साल पहले अंग्रेजों के जमाने का एक पुल टूटने के बाद उस क्षेत्र में आवागमन के लिए अस्थायी पीपा पुल लगाया गया था। लेकिन गंगा और पुनपुन नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से उसे करीब दस दिन पहले हटा लिया गया। इसके बाद से नाव के जरिए ही यातायात हो रहा था।लापता लोगों की पहचान नालंदा जिले के कराय परसुराय निवासी अभिषेक कुमार और समसपुर के मनीष कुमार के रूप में हुई है। दोनों की तलाश अब भी जारी है।