थम गया बोंचहा में प्रचार का शोर, सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने दिखाया दमखम, 12 अप्रैल को वोटिंग के बाद 16 को फैसला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा की बोचहां (सुरक्षित) सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के बोचहां में उपचुनाव है। जिसे लेकर आज चुनाव प्रचार थम गया है। यह चुनाव एनडीए, राजद और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है।

वहीं आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में एनडीए ने अपना ताकत दिखाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा का संबोधन किया और जनता को जीत का आश्वासन दिया। वहीं राजद उम्मीदवार अमर पासवान ने भी अंतिम दिन पूरा दमखम दिखाया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी. जीत का आज ही ऐलान कर दिया।

इसके अलावा मुकेश सहनी ने भी अपने उम्मीदवार डॉ गीता देवी को मजबूत करने के लिए कातक दिखाया। वीआईपी ने बोचहां से आठ बार के विधायक रहे रमई राम की बेटी गीता देवी को उम्मीदवार बनाया है लेकिन वीआईपी उम्मीदवार की चुनौतियां बेहद ज्यादा है। सहनी को साबित करना है कि उनकी एनडीए से अलग अपनी एक व्यापक पहचान है। 12 अप्रैल को मतदान के बाद 16 अप्रैल को मतगणना होगी। जो राजद, एनडीए और वीआईपी में से किसी एक को बोचहा में राज करने का फैसला देगा।

Share This Article