शहर के एक विद्यालय में MDM में मिला उबला मेढक, जांच में जुटे शिक्षा विभाग के अधिकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बक्सर नगर के आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में उबला हुआ मेढ़क मिला है. इसके बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक व रसोइयों की सतर्कता से बच्चों के साथ किसी तरह की अनहोनी से बचाव हो सका है. इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच में जुट गये हैं. ज्ञात हो कि शहर के आस-पास के विद्यालयों में एनजीओ के माध्यम से मध्याह्न भोजन का संचालन होता है.

कुछ दिन पहले बलुआ में बच्चों के लिए खराब भोजन दिया गया था. इसके बाद बच्चे सड़क पर उतर गये और बक्सर-चौसा मार्ग को जाम कर दिया था. शुक्रवार को भोजन में उबला हुआ मेढक पाये जाने के बाद बीइओ अजय प्रसाद के साथ ही डीपीओ मध्याह्न भोजन नाजिस अली एवं डीपीएम ने विद्यालय पहुंच कर जायजा लिया, जहां मामले को सही पाया गया है.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. बच्चों को फिलहाल मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखने को कहा गया है. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के अनुसार, स्कूल में भोजन एनजीओ की तरफ से मुहैया कराया जाता है. उन्होंने कहा कि यह एक अति गंभीर मामला है. इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस लापरवाही के बाद इसकी चर्चा जोर शोर से हो रही है.

Share This Article