शशिकांत, बोकारो
बोकारो: ज़िले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की बढ़ती संख्या, खासकर बोकारो के शहरी क्षेत्र में देखकर प्रशासन के आलाधिकारियों की नजरें अब टेढ़ी हो गयी हैं। अब नगर के हाट बाज़ारों में घूम व निरीक्षण कर कोविड 19 को लेकर जारी सावधानियों के लेकर कोताही बरतने वालों पर विशेष निगाहे रखी जा रही हैं। मंगलवार को अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों तथा बाजार मे मौजूद लोगों की जमकर क्लास लगाई।
उपायुक्त के निर्देशानुसार परियोजना पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सेक्टर-5,6,4 एवं 3 के हटिया, मार्केट, मछली दुकान, मीट दुकान, शराब दुकान, मार्केट के दुकानों, लक्ष्मी मार्केट एवं सिटी सेंटर सहित अन्य दुकानों व क्षेत्रों का भ्रमण व निरीक्षण किया। मास्क नहीं पहनने वालों को कड़ी चेतावनी दी गयी।
उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश के आलोक में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मास्क का उपयोग नहीं करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले आमजनों के विरुद्ध फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है, जिसने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण व निरीक्षण शुरू किया। फ्लाइंग टीम में रूपेश कुमार तिवारी, परियोजना पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संतोष सरदार के नेतृत्व में सेक्टर-5 के हटिया, मार्केट, मछली दुकान, मीट दुकान, शराब दुकान, सेक्टर-6 के मार्केट के दुकानों, सेक्टर 4 के लक्ष्मी मार्केट एवं सिटी सेंटर सहित अन्य दुकानों व क्षेत्रों का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ सेक्टर 3 के चक्की मोड, मछली पट्टी सहित दुकानों का भी निरीक्षण किया।
जिला परियोजना पदाधिकारी रूपेश कुमार तिवारी अपने भ्रमण के दौरान आमजनों को सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया एवं मास्क नहीं पहनने वालों को कड़ी चेतावनी के साथ भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सेक्टर 6 थाना, सेक्टर 4 थाना एवं सिटी थाना जाकर पुलिस बल को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने व कार्य के दौरान, गश्ती दल के साथ, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम द्वारा भी भ्रमण के दौरान मास्क लगाने को कहा गया।