शशिकांत, बोकारो
बोकारो: प्रखंड निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मुकेश कुमार ने गुरूवार को कई पंचायतों तथा गांव का निरीक्षण किया तथा वहां मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की स्थलीय निरीक्षण की। मनरेगा कार्यों की स्थलीय निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त गम्हरिया पंचायत अंतर्गत चीरदा गांव पहुंचे, गांव अंतर्गत मनरेगा के तहत आम बागवानी, टीसीबी निर्माण कार्य, जल संरक्षण हेतु डोभा निर्माण आदि योजनाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को सही तरीके से रोजगार नहीं प्रदान किया जा रहा है तथा इस योजना के तहत लाभुकों के जमीनों पर हो रहे प्रगति कार्य काफी धीमी गति से चल रहे हैं। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी प्रकट करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तथा रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगते हुए जिला स्तरीय टीम गठित कर प्रखंड के अंतर्गत चल रहे मनरेगा कार्यों की जांच हेतु आदेश अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह को दिया।