टेंपू में बोलोरो ने मारी टक्टर पति की मौ/त, पत्नी और भाभी की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

Patna Desk

कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के पास आज सोमवार की दोपहर 12 बजे सीएनजी ऑटो और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गया, इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की रेफर के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को चैनपुर सरकारी अस्पताल से एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल भभुआ लाया गया।यहां सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा इलाज के बाद दो की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है,परिजन उन्हें एंबुलेंस की सहायता से वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए हैं,जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश बिन्द की मौत हो गई, जबकि उनकी 40 वर्षीय पत्नी अनीता देवी तथा उनके बड़े भाई स्वर्गीय राधे बिन्द की पत्नी धर्मावती देवी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि भानु प्रकाश का 19 वर्षीय पुत्र अभय कुमार का स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया।

इस हादसे के बारे में सदर अस्पताल में अभय कुमार ने बताया कि सैयद राजा थाना क्षेत्र के किलौनी गांव में रिश्तेदारी में शादी समारोह में वे सब गए थे,रविवार की रात शादी समारोह संपन्न होने के बाद सोमवार के दोपहर में सीएनजी ऑटो से अपने गांव डीहा लौट रहे थे। जहां भगवतीपुर के पास जैसे ही सीएनजी ऑटो पहुंची एक अनियंत्रित बोलेरो सामने से उनके सीएनजी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उनके चाचा राजेश बिन्द की मौत हो गई। जबकि उनकी चाची अनीता देवीऔर बड़ी मम्मी धर्मावती देवी को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी का पंचनामा करने के बाद सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया दी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा की मांग किया है।

Share This Article