मुंगेर में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोग जख्मी, इलाज के दौरान एक की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के गंगटा-जमुई मुख्य मार्ग पर रायपुरा के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को बड़ी बेहरहमी से टक्कर मार दी। जिससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं बुलेरो चालक टक्कर मारने के बाद वाहन को लेकर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भरती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने घायलों कि स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफेर कर दिया। वहीं इलाज के क्रम में हवेली खड़गपुर के बिहारीपुर गांव निवासी अमन तांती की मौत हो गई।

ये घटना उस वक्त हुई जब एक तेज रफ्तार बुलेरो जमुई की ओर से आ रहा था और ये तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गंगटा की ओर जा रहे थे। बता दें कि बांकी दो घायलों का इलाज चल रहा है।

मुंगेर से मो इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article