बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आया नया अपडेट, जाने अब क्या हुआ

Sanjeev Shrivastava

पटनाः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता केके सिंह ने बेटे की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती सहित छह के खिलाफ पटना में एफआइआर  दर्ज कराई है। उन्‍होंने रिया पर सुशांत के बैंक खाते से निकासी और सुसाइड के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम अभी मुंबई में है। इस बीच रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट एफआइआर को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए याचिका दाखिल की है। दूसरी ओर सुशांत के पिता बिहार पुलिस की जांच के पक्ष में हैं। उन्‍होंने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में केविएट (आपत्ति सूचना) दाखिल करने की बात कही है।

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले को मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपे जाने की मांग करने वाली पीआईएल को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस को काम करने देना चाहिए।

चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यम की बेंच ने कहा, ‘मुंबई पुलिस को उसका काम करने देना चाहिए और यदि कुछ है तो फिर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की जानी चाहिए।’ अल्का प्रिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में मांग की गई थी कि सुशांत मामले की जांच को सीबीआई को सौंप देना चाहिए।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, ‘अगर आपके पास कुछ ठोस है, तो फिर बॉम्बे हाई कोर्ट जाएं।’ मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। वह दोपहर में मुंबई स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटकते हुए पाए गए थे। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article