NEWSPR डेस्क। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने भड़कीला अंदाज से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार राखी सावंत ने कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वालों पर गुस्सा निकाला है। आपको बता दें कि देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बॉलीवुड सितारों को मुश्किलों में डाल दिया है। हर दिन किसी न किसी कलाकार को वायरस से संक्रमित होने की खबरें आती रहती हैं।
दरअसल, राखी सावंत हाल ही में अपने जिम के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। राखी सावंत ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है और फर्जी रिपोर्ट बनाने वालों पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा है, ‘बहुत सारे लोग आजकल फर्जी कोविड का सर्टिफिकेट निकाल रहे हैं। अगर लोग ऐसा करना बंद कर दें तो कोविड खत्म हो जाएगा। लोग फ्लाइट से आते हैं। इन्हें 600, 800, 1200 रुपये देकर टेस्ट करवाना नहीं है। फर्जी सार्टिफिकेट दिखा देते हैं और कहते हैं कि उनका कोविड टेस्ट हो गया है।’
राखी सांवत ने कहा, ‘आस पास ऐसे फर्जी लोग कौन हैं? मैं हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि ऐसे फर्जी सार्टिफिकेट बनाना बंद करें। अपना टेस्ट करवाएं और 24 घंटा मास्क लगाएं।’ इसके अलावा राखी सावंत ने बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर अपनी चिंता व्यक्त की है। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।
पटना से स्वप्निल सोनल की रिपोेर्ट…