बम कांड आरोपित मो.चांद पुलिस रिमांड में, कुख्यात अपराधी सत्तन यादव भी गिरफ्तार, विशेष टीम की कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बीते 11 दिसंबर को थाना क्षेत्र के मोमिनटोला इलाके में बम विस्फोट की घटना में आरोपित मो.चांद को नाथनगर पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। गुरुवार को चांद मियां ने बमकांड में खुद की संलिप्ता को स्वीकार कर बम बनाने में खुद को मास्टरमांइड बताया। साथ ही खुफिया जानकारी भी पुलिस को दिया।

 

वहीं नाथनगर की सीआईटी (विशेष टीम) पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नूरपुर इलाका राघोपुर के कुख्यात अपराधी सत्तन यादव को भी गिरफ़्तार कर थाना लाया गया। दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने बताया कि रिमांड पर लिए गए अपराधी मो.चांद मियां से बमकांड को लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। शहर में किन-किन गिरोह द्वारा बम बनाने का काम किया जा रहा है। उसकी पूछताछ चल रही है। वहीं सत्तन यादव की गिरफ्तारी पर उन्होंने उसे भी जेल भेजने की बात कही। कहा कि इलाके के कुख्यात अपराधी खुलेआम घर पर रहकर दूसरे छोटे बदमाशों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाने का काम कर रहे है। यह भी अपराध के ही श्रेणी में आता है। सत्तन से भी हाल के दिनों में शहर में हुए आपराधिक घटनाओं को लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

वहीं जब नाथनगर थाने में अपराधी सत्तन यादव को पुलिस पकड़ कर लाई तो थोड़ी ही देर में उनके परिजन भी नाथनगर थाना पहुंच गए। सत्तन की पत्नी और भतीजे ने कहा कि अब इनका अपराध जगत से कोई वास्ता नही है। ये घर पर रहकर साधारण जीवन, खेती-बाड़ी करने का काम करते है। सभी केस में ये बेल पर है और कुछ में तो रिहा भी हो चुके है। वर्तमान में इनपर कोई एफआईआर दर्ज नहीं है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article