फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, चेन्नई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Jyoti Sinha

मुंबई से फुकेत जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार रात को चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। धमकी मिलते ही विमान में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में डर का माहौल बन गया।जैसे ही फ्लाइट 6E 1089 को सुरक्षा खतरे की जानकारी मिली, उसे तुरंत प्रोटोकॉल के तहत चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया। विमान के लैंड करते ही CISF ने फ्लाइट को घेर लिया और सघन तलाशी शुरू की। हालांकि जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला और बाद में यह धमकी झूठी साबित हुई।

एयरलाइन ने दी जानकारी

इंडिगो ने बयान जारी करते हुए कहा कि फ्लाइट को खतरे की सूचना मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि फुकेत एयरपोर्ट पर रात का कर्फ्यू होने के चलते उड़ान में और देरी हुई।

यात्रियों की सुविधा का रखा गया ध्यान

हालात को देखते हुए एयरलाइन ने यात्रियों की देखभाल की, खाने-पीने की व्यवस्था की गई और लगातार जानकारी भी साझा की गई ताकि किसी को असुविधा न हो। कंपनी ने यह दोहराया कि उनकी प्राथमिकता हमेशा यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा है।हाल ही में हुईं ऐसी अन्य घटनाएंइससे पहले 14 सितंबर को इंडिगो की लखनऊ से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6E-2111 में टेकऑफ से पहले तकनीकी खामी आ गई थी, जिसके चलते यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया और बाद में दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया। इसी तरह स्पाइसजेट की दिल्ली-काठमांडू फ्लाइट SG41 भी तकनीकी दिक्कत के कारण घंटों देरी से उड़ी। यात्रियों ने शिकायत की थी कि विमान में एसी नहीं चल रहा था और उन्हें बिना जानकारी दिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

Share This Article