बिहार की शाही लीची का स्वाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी चखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में लीची के लंदन जाने की चर्चा की तो बिहार के किसानों का सीना चौड़ा हो गया. पीएम ने भी कहा कि इससे देश का गौरव बढ़ा है. इससे शाही लीची को जीआई टैग दिलाने की पहल करने वाले अधिकारी और वैज्ञानिक भी खुश हो गए.
शाही लीची एक सप्ताह पहले लंदन के लिए भेजी गई. वर्ष 2018 में शाही लीची को जीआई टैग मिला तो यह प्रमाणपत्र पाने वाला बिहार का चौथा कृषि उत्पाद हो गया. इसके पहले जर्दालु आम, कतरनी चावल और मगही पान को यह प्रमाणपत्र मिल चुका है.
पीएम ने कहा कि जीआई टैग ने शाही लीची की पहचान मजबूत की है. इससे किसानों को ज्यादा फायदा होगा. इस बार बिहार की शाही लीची हवाई मार्ग से लंदन भेजी गई है. देश ऐसे ही अपने स्वाद एवं उत्पादों से भरा पड़ा है. उन्होंने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि व्यवस्था ने इस महामारी से अपने को काफी हद तक सुरक्षित रखा.