पानी में करंट दौड़ने से युवक की दर्दनाक मौत, अगले महीने थी युवक की शादी, दिल्ली से आया था बिहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह हुई बारिश से शहर के कई इलाको में जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है। इसी में सड़क पर जलजमाव के साथ-साथ पानी मे करंट आ जाने से एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के स्टेशन रोड सहित कई इलाकों में निर्माण का काम चल रहा है।

जिस वजह से जलजमाव की समस्या उतपन्न हो गई है। वहीं स्टेशन रोड में जलजमाव के साथ पानी मे करंट दौर गया। जिस वजह एक युवक की जान चली गई। मृतक युवक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो दरभंगा जिला का रहने वाला था। वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन उतरा और वहां से बस लेने के लिए सड़क पर आया तभी स्टेशन रोड में ये घटना हो गई। स्टेशन रोड पर पानी में उसे तेज झटका लगा व कुछ दूर जाकर नाली में जाकर गिरा। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।

आखिर ये किसकी गलती है, क्योंकि इस तरह की घटना दिल-दहला देने वाली है, मृतक रोहित के पिता ने कहा कि उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन उसे क्या पता था कि अपने जगह पर पहुँचते ही उसकी मौत हो जाएगी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुटी है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article