बिहार: दवा लेने जा रहे दो युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है। ट्रक के चक्के के नीचे युवक का शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। पकड़ीदयाल थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर ट्रक को जब्त किया। पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं दूसरे बाइक सवार युवक को पुलिस ने नाजुक हालत में मोतिहारी के अस्पताल भेजा है।

बता दें कि पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के भंगहिया पुल के पहले धर्म कांटा के पास आमने-सामने बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार हो कर पकड़ीदयाल दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान धर्म कांटा के पास ही साइड लेने के क्रम में पकड़ीदयाल से आ रही ट्रक से बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पवन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दूसरा व्यक्ति दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मधुबन थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी बताए जा रहे। वहीं ट्रक चालक आनंदी प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोतिहारी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति को पकड़ीदयाल अनुमंडलीय चिकित्सालय में प्रथम चिकित्सा कराने के बाद बेहतरीन इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन पकड़ीदयाल थाना पहुंचे। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक मधुबन थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी उपेंद्र सहनी का पुत्र पवन कुमार हैं और घायल राम अयोध्या सहनी का पुत्र दीपक कुमार है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article