NEWSPR Desk, Patna : कोरोना की दूसरी लहर से हर जगह त्राहिमाम मचा हुआ है। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने कोरोना केस की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए राज्य में 5 मई से 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है। ये फैसला लेने से पहले मुखयमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया था। उस पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से अपील की थी कि जिनके घरों में शादी विवाह है वो कुछ समय के लिए टाल दें।
1 मई को सुबह ये पोस्ट अपलोड की गई। यह रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट को 30 हजार लाइक मिल चुके थे। पोस्ट को 1400 से अधिक बार शेयर किया गया। साथ ही इस पर डेढ़ हजार से अधिक कमेंट आ चुके थे। 4 मई को इस पोस्ट पर एक ऐसा कमेंट आया जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। यह कमेंट अंकुर दौरवाल नाम के फेसबुक यूजर की ओर से किया गया था।
कमेंट में अंकुर दौरवाल ने लिखा था – “आप ही रोक लगा दो अशोक जी, कल मेरी GF की शादी है तो वो भी रुक जाएगी। आप एक काम करो आज रात को ही गाइडलाइन निकाल दो ताकि 5 मई से जो शादियां हैं सब कैंसिल हो जाएं। अशोक जी प्लीज…”