BPSC एग्जाम पर बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री ने जारी किया आदेश, 1 दिन और एक ही पाली में ली जाएगी परीक्षा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर BPSC परीक्षा से जुड़ी आ रही। बता दें कि पेपर लीक होने के बाद एग्जाम को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के साथ बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और मुख्य सचिव के साथ जारी बैठक में CM नीतीश ने बड़ा फैसला लिया है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग संयुक्त परीक्षा 1 दिन और एक ही पाली में ली जाएगी। इस बार सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। पहले एग्जाम में पेपर लीक होने को लेकर भारी बवाल मचा था। जिसके बाद परीक्षा रद्द हो गई थी। वहीं परीक्षा के डेट्स अब आ जाएंगे। जिसको लेकर दिशा निर्देश जारी हो गया है। बता दें कि परीक्षा को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के साथ बैठक की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया और परीक्षा की समस्याओं से अवगत कराया। जिसके बाद मुख्यमंत्री कि उन्होंने सभी DM और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बातचीत करके ये निर्णय लिया है कि एक ही दिन में परीक्षा होगी।

Share This Article