BPSC की 67वीं PT एग्जाम 11 बजे से होगी प्रारंभ, पटना एएन कॉलेज सबसे बड़ा सेंटर, 38 जिलों के 1083 केंद्रों पर अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज पूरे सूबे में BPSC की 67वीं PT परीक्षा प्रारंभ हो गई है। बता दें कि 11 बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है। अब तक हुई BPSC PT परीक्षाओं में यह सर्वाधिक आंकड़ा है। लगभग चार लाख (दो तिहाई) अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।

पटना सहित बिहार के सभी 38 जिलों के 1083 केंद्रों पर BPSC यह परीक्षा लेगी। यह परीक्षा पटना के कुल 83 सेंटर पर होगी। जिसमें 55 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। पटना का एएन कॉलेज परीक्षा का सबसे बड़ा सेंटर होगा जहां पर कुल 2700 अभ्यर्थी एग्जाम देने आएंगे। परीक्षा को लेकर तमाम तैयारी हो चुकी है। आधे घंटे में परीक्षा की शुरुआत हो जाएगी।

Share This Article