BPSC ने भर्ती परीक्षा का किया नया कैलेंडर जारी

Patna Desk

 

पटना- बी0पी0एस0सी0 परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी किया गया है। बीएससी टीआरई -3 की परीक्षा 10 से 12 जून को ली जाएगी। इसका रिजल्ट 10 जुलाई को जारी भी कर दिया जएगा।इसी के साथ बता दे 13 जून को प्रधान शिक्षक की परीक्षा होगी। 14 जून को हेड मास्टर की परीक्षा होंगी  और 24 अगस्त को शिक्षक बहाली परीक्षा होंगी।

 

 

वहीं, 69वीं CCE परीक्षा का इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त के बीच लिया जाएगा जिसका रिजल्ट 31 अगस्त को जारी किया जा सकता है। इसके बाद, 70वीं CCE प्री-परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

Share This Article