BPSC 66वीं संयुक्‍त परीक्षा में 685 अभ्‍यर्थी सफल, टॉपर सुधीर ने बताया सफलता का राज

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में 689 पदों पर नियुक्ति होनी थी। 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 34 पुलिस उपाधीक्षक समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परिणाम जारी कर दिया गया। इसमें वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर बने हैं। अरवल के अमर्त्‍य कुमार आदर्श दूसरे और मुजफ्फरपुर के आयुष कुमार तीसरे स्‍थान पर आए हैं

66वीं परीक्षा को लेकर वर्ष 2020 से ही प्रक्रिया चल रही थी। वर्ष 2020 में 691 पदों के लिए आयोग की ओर से विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें गन्ना पदाधिकारी के दो पदों को वापस लिए जाने के बाद अब 689 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया हो रही है। आयोग की ओर से दिसंबर 2020 में प्रारंभिक परीक्षा एवं जुलाई 2021 में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी।

बीपीएससी 66वीं में रैंक वन लाकर टापर बने वैशाली जिले के महुआ निवासी सुधीर कुमार ने कहा कि शार्टकट से सफलता नहीं मिलती।केवल सामान्य ज्ञान वाले किताबों के भरोसे नहीं रहना चाहिए, क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए उतनी जानकारी काफी नहीं होती है। सुधीर ने महुआ के एक निजी स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की। इसके बाद बिहार बोर्ड से प्लस टू करने के साथ उन्होंने जेईई क्वालीफाई कर लिया।

सिविल में उन्होंने आइआइटी कानपुर से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चले गए। उन्होंने यूपीएससी प्री भी पास कर लिया है। सुधीर के पिता वीरेंद्र कुमार महुआ पोस्टआफिस में कार्यरत हैं, जबकि मां प्रमिला कुमारी राजापकड़ में एएनएम हैं। उनसे बड़ी दो बहनें हैं। सुधीर ने कहा कि यूपीएससी हो या बीपीएससी, वे बिहार में ही सेवा देना चाहते हैं।

ये हैं टाॅप टेन सुधीर कुमार अमर्त्‍य कुमार आदर्श आयुष कृष्‍णा सदानंद कुमार विनय कुमार रंजन मोनिका श्रीवास्‍तव सिद्धांत कुमार अंकित सिन्‍हा ब्रजेश कुमार अंकित कुमार

 

Share This Article