BPSC 66th Mains Exam Date : बीपीएससी 66वीं मेंस परीक्षा की तिथि घोषित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 29 जुलाई से आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्र पटना में बनाये गये हैं। 29 जुलाई को पहली पाली में सामान्य हिंदी व दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा होगी। 30 जुलाई को एक ही पाली (प्रथम पाली) में परीक्षा होगी। इस दिन सामान्य अध्यन द्वितीय पत्र की परीक्षा ली जायेगी। 31 जुलाई को भी एक ही पाली में परीक्षा ली जायेगी। ये परीक्षा एच्छिक वैकल्पिक विषय की द्वितीय पाली में होगी। । परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों प्रवेश पत्र परीक्षा आरंभ होने के एक सप्ताह पहले वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे। परीक्षा के तहत 691 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा के संबंध में आयोग के संयुक्त सचिव परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी।

Share This Article