BPSC 66वीं मेंस का रिजल्ट जारी, 1828 उम्मीदवार सफल घोषित, जुलाई 2021 में आयोजित हुई थी परीक्षा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के मेंस का रिजल्ट जारी हो गया है। इसका परिणाम बुधवार को जारी किया गया। जिसमें कुल 1828 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। जुलाई 2021 में इसकी लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके बाद सभी कैंडिडेट्स को परिणाम के आने का इंतजार था। वहीं आज इसके रिजल्ट की घोषणा की गई। इसप परीक्षा में कुल 689 अधिकारियों की नियुक्ति होगी।

सफल घोषित उम्मीदवारों में अनारक्षित श्रेणी से 755, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 169, अनुसूचित जाति से 299, अनुसूचित जनजाति से 18, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 339, पिछड़ा वर्ग से 192 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं से 56 उम्मीदवार सफल रहे। बता दें कि आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 29 से 31 जुलाई 2021 के बीच पटना के कई केंद्रों पर आयोजित हुई थी।

इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में 689 अधिकारियों की नियुक्ति होनी है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 24 मार्च 2021 को हुई थी। जिसमें 8995 परीक्षार्थी सफल हुए थे। वहीं लिखित परीक्षा जुलाई महीने में हुई जिसमें 7285 उम्मीदवार ने परीक्षा दी। सफल उम्मीदवारों के साक्षात्कार संबंधी सूचना जल्द जारी की जाएगी।

Share This Article