BPSC की 66वीं पीटी परीक्षा आज, 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क।  बीपीएससी की ओर से राज्यभर में 66वीं संयुक्त (पीटी) प्रतियोगिता (BPSC PT Exam) परीक्षा आज रविवार को होगी. लगभग 700 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में लगभग 4.50 लाख ले अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे.

आपको बता दें कि दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर अधिकतर पुरुष अभ्यर्थियों का सेंटर प्रदेश के अलग-अलग जिलोंं में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है.

गौरतलब है कि 750 सीट के लिए आयोजित पीटी परीक्षा में राज्यभर में लगभग 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेने वाले हैं. बिहार के तीन जिलों यानी शिवहर, अरवल और शेखपुरा में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं. जबकि पटना में सबसे अधिक यानी 77 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी. आज होने वाली ये परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक एक सीटिंग में होगी.

पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट

Share This Article