BPSC 67वीं पेपर लीक मामला: EOU 72 घंटे में कर सकती है खुलासा, हिरासत में तीन संदिग्ध, खंगाले जा रहे मोबाइल और लैपटॉप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बीपीएससी 67वीं पेपर लीक मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले में 3 और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक पटना और बाकी के 2 संदिग्ध अन्य जिलों के निवासी बताए गए हैं।

जांच एजेंसी ने इनके मोबाइल फोन और लैपटॉप को खंगाला है। जांच में जुटे अधिकारियों ने आने वाले 2 से 3 दिनों में बड़ा खुलासा होने का भी दावा किया है। पर्चा लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी है। आर्थिक अपराध इकाई ने बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच तेज कर दी है। बीपीएससी की 8 मई को संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का वायरल प्रश्नपत्र बीपीएससी कार्यालय को परीक्षा शुरू होने के करीब 17 मिनट पहले मिला चुका था।

ईओयू की जांच में बीपीएससी के अधिकारियों ने की मानें तो बीपीएससी के अधिकारियों ने पूछताछ में बताया कि जब उनके मोबाइल पर वायरल प्रश्नपत्र आया तो उन्होंने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। उस समय तक परीक्षा शुरू नहीं हुई थी। बीपीएससी के एक वरीय अधिकारी को गर्दनीबाग स्थित परीक्षा केंद्र भेजा गया था। इस बीच परीक्षा शुरू हो गई थी। 12 बजकर 3 मिनट पर अधिकारी ने जब वायरल प्रश्नपत्र के सेट सी का मिलान असली प्रश्नपत्र से किया तो वह समान दिखा, फिर क्या चारों तरफ बवाल मच गई।

Share This Article