बड़ी खबर: 67वीं BPSC की आज की परीक्षा कैंसिल, पेपर लीक होने के बाद आयोग ने लिया फैसला, वायरल पेपर सही होने की कर दी पुष्टि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर पटना से आ रही। जो बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक होने से जुड़ी है। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने आज हुई पीटी की परीक्षा को कैंसिल कर दिया है। पेपर लीक को होने के बाद आयोग ने यह फैसला किया है। छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

बता दें कि आज से 67वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा थी। जिसका पेपर एग्जाम के एक घंटे पहले ही आउट हो गया। परीक्षा पेपर जमकर वायरल हो रहा था। जिसके बाद आयोग ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। बीपीएससी ने पेपर लीक मामले की जांच के लिए 3 सदस्य कमेटी के गठन की घोषणा की थी। इस कमेटी को कल तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था लेकिन महज चंद घंटों के अंदर ही यह रिपोर्ट सामने आ गई और इसी को आधार बनाते हुए पीटी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। हालांकि आयोग ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि आगे यह परीक्षा कब ली जाएगी।

बता दें कि आज आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज मे दो रूम मे समय से पहले ही 67 वीं BPSC PT का QUESTION देकर रूम बंद करके धांधली-सेटिंग की जा रही थी। जबकि अन्य रूम मे 12.30 बजे तक QUESTION नहीं दिया गया जिसके कारण परीक्षार्थियों का आंदोलन पर उतर आए। यहीं से पूरा मामला शुरू हुआ था। जिसके बाद इस तरह की गड़बड़ी की बात कई सेंटर्स पर हुई। जिसके बाद आयोग ने फैसला लेते हुए परीक्षा रद्द कर दी।

Share This Article